उच्च. माध्य. विद्यालय कुमुड़कट्टा में प्रवेश उत्सव एवं वृक्षा रोपण कार्यक्रम

बालोद| डौण्डी ब्लॉक के वनांचल ग्राम कुमुड़कट्टा में विगत दिनों  शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नवमी के नव प्रवेशी एवं कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों का प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में स्थित माता सरस्वती की मूर्ति पर दीपक व धूप जलाकर सरस्वती वंदना कर पूजन अर्चना की गई , तत्पश्चात संस्था  के प्राचार्य एवं ग्राम के उप सरपंच मनोज कौशल, तुलसी राम बघेल व पालकों द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया। साथ ही कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की ओर से प्राप्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। इसके बाद अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय के मैदान में “एक पेड़ मां के नाम पर” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया, जिसमें भिन्न प्रकार के वृक्ष जैसे अशोक, गुलमोहर, नीम, जामुन , आंवला  कटहल, के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान प्राचार्य तरुण भारती, व्याख्याता डेमनराम साहू, भवेंद्र यदु, इको क्लब प्रभारी कमलेश यादव, अजय अग्रवार, बरुमलाल कोरेसी, भुवन लाल ठाकुर, पुष्पराज सिंह,  निशा योगी,  ऐश्वर्य साहू, त्रिलोचन साहू, जितेंद्र नेताम, शिशुपाल यादव आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page