कॉलेज में युवाओं ने लगाया छात्र सहायता केंद्र नवप्रवेशी छात्रों को मिल रही मदद
बालोद| शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में युवा नेता देवेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में छात्र सहायता केंद्र लगाया गया है. जिसके तहत नवप्रवेश छात्र छात्रों को एडमिशन में होने वाली समस्या को दूर किया जा रहा है. उनके साथ में एडमिशन प्रक्रिया में सहयोग किया जा रहा है. विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र ढीमर सहित विभिन्न साथी इस प्रक्रिया में उनका सहयोग कर रहे हैं. जब से एडमिशन प्रारंभ हुआ लगभग 15 दिनों से देवेंद्र साहू और उनके साथी छात्र- सहायता केंद्र के माध्यम से छात्रों को एडमिशन में होने वाली समस्याओं को दूर कर उसे प्रवेश कराने में छात्र-छात्राओं का सहयोग किया जा रहा है. देवेंद्र साहू ने बताया कि एडमिशन के समय नए छात्र आते हैं उन्हें बहुत सी जानकारी नहीं रहती कि किस प्रकार से महाविद्यालय में कहां पर कौन सा कार्य होता है और महाविद्यालय प्रशासन इसमें सहयोग नहीं करता इसलिए हम खुद युवाओं का सहयोग हेल्प केंद्र बनाकर छात्र-छात्राओं का सहयोग कर रहे हैं. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र ढीमर, राहुल निषाद, डिलेश्वर देशमुख, भोजेंद्र साहू विश्वजीत बघेल , देवर्षि बेलसर कमलकांत देशलहरे ,दिग्विजय ,रोशन सोनकर ,अंकित ,देव, अमन यादव , डिलेश्वर सोनकर इस कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं.