सेवानिवृत्त प्रधानपाठक ने न्योता भोज के साथ किया वृक्षारोपण

बालोद। ग्राम हड़गहन में निवास करने वाले अवकाश प्राप्त शिक्षक तुला राम ठाकुर ने शासकीय प्राथमिक एवं पुर्व माध्यमिक विद्यालय हड़गहन के बच्चों को न्योता भोज कराया तथा खीर, पुड़ी एवं फल भेंट कर अपने जन्मदिन को मनाया। श्री ठाकुर आज भी विद्यालय से अपना संबंध बनाकर चलते है। अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए सेवा सहकारी समिति घीना के परिसर में वृक्षारोपण किया. समाजिक कार्य करते हुए अपने जन्म दिन को इतने अच्छे ढंग से मनाना एक मिसाल है।