घीना के समाजसेवी डालचंद जैन ने तीन स्कूलों के बच्चों को कराया न्योता भोज, अपने जन्मदिन पर की पहल


बालोद । अर्जुंदा क्षेत्र के ग्राम घीना के रहने वाले समाजसेवी डालचंद जैन, जो विगत दिनों अपनी पोती के जन्मदिन पर राहगीरों को हेलमेट का वितरण किए थे, उन्होंने अपने स्वयं के जन्मदिन पर सोमवार को गांव के तीनों स्कूल प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के बीच न्योता भोज का आयोजन किया। शासन द्वारा जन समुदाय को स्कूल से जोड़ने और बच्चों में शिक्षा की ललक बढ़ाने के लिए न्योता भोज की पहल शुरू की गई है । जिसमें सहभागी बनते हुए समाज सेवी डालचंद जैन ने भी भूमिका निभाई। इस पहल के लिए सभी स्कूल के प्रधान पाठक सहित शिक्षकों और बच्चों ने भी उनका आभार व्यक्त किया।

हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एम एल ठाकुर ने कहा कि समय-समय पर डालचंद जैन द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति मार्गदर्शन के साथ शाला विकास में योगदान दिया जाता रहा है। साथ ही उनके समाज सेवा के कार्यों से लोग प्रभावित हैं। न्योता भोज के जरिए उन्होंने बच्चों के हित में जो काम किया और वह भी अपने जन्मदिन पर यह हमेशा यादगार रहेगा। हम शाला परिवार की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं और उनके दीर्घायु की कामना भी करते हैं। इस अवसर पर नरेंद्र निषाद, लगन तारम ,रूप सिंह रावटे सहित समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।