Thu. Sep 19th, 2024

कक्षा प्रवेश पर गोड़ेला में ली गई बच्चों के हाथों की रंगीन छाप, सेल्फी पॉइंट ने भी मोहा मन ,बच्चों को विद्यालय से जोड़े रखने हुआ नवाचार 

बालोद| शास पूर्व माध्य व प्राथ शाला गोडेला संकुल केंद्र देवरी द में विशेष नवाचार के माध्यम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. जिसमें कक्षा पहली और छठवीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों के दोनों हाथों का रंगीन करके ड्राइंग शीट पर निशान लिया गया. सेल्फी पाइंट से  बच्चों का मंत्रमुग्ध हो गया. जिसे कक्षा पहली और छठवीं में ही चिपकाया गया. ताकि बच्चे हर दिन आएंगे तो देखेंगे कि मैं जब स्कूल में भर्ती हुआ तब का यह मेरा दोनों हाथ का निशान है। सर्वप्रथम नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर गुब्बारा पुस्तक और गणेश वितरण किया गया. बैलून  देकर बच्चो के चेहरे में खुशियां लाई गयी. उसके बाद प्रधान पाठक रमेश कुमार हिरवानी  द्वारा प्रवेशोत्सव व शाला के विकास पर प्रकाश डाला व शिक्षक प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन किया गया। 

न्योता भोजन भी कराया गया. जिसमें खीर पुड़ी,चावल, दाल सब्जी बच्चों को खिलाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत गोडेला रामेश्वर ठाकुर , शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सत्यवती गायकवाड़ , साधना गायकवाड, नीलेश साहू , शिक्षाविद संतोष कुर्रे ,जोहन बंजारे तथा समस्त पालक  एवं अन्य ग्रामीण व अन्य  पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा  शासन के विभिन्न योजना जैसे निशुल्क का पाठ्य पुस्तक, निशुल्क गणेश, छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया एवं  संतोष कुर्रे व जोहन बंजारे के द्वारा अनुशासन व बच्चों के रखरखाव व शिक्षा पर प्रकाश डाला गया.  इस कार्यक्रम का  संचालन प्रतिभा त्रिपाठी  ने किया. साथ ही विद्यालय  के स्टाफ सनत देशमुख , संतोष शर्मा व दोमन ठाकुर के द्वारा कार्यक्रम को समायोजित तरीके से सम्पन्न किया। कार्यक्रम का समापन व आभार शास प्राथमिक शाला गोडेला के प्रधानपाठ शोभाराम देवांगन ने किया. 

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page