दल्ली राजहरा भाजपा नेताओं ने वार्ड 24 में किया जनसंपर्क…
दल्लीराजहरा :- भाजपा नेताओ ने दल्ली राजहरा के वार्ड न 24 में किया जनसंपर्क |
घर घर पहुच कर मोदी की योजनाओं के बारे में बताया और प्रत्याशी भोजराज नाग को वोट डालने का निवेदन किया | भाजपा के लोगो ने वार्ड वासियो से निवेदन करते कहा कि मोदी जी ने जो कहा वो किया विष्णु देव साय ने जो कहा वो किया आगे भी जो आपसे वादे किए है वो निचित ही पूरे होंगे क्यो की मोदी जी की गारंटी है | एक बार फिर मोदी सरकार व आपकी बार 400 पार के नारे के साथ पूरा वार्ड गूंज उठा | वार्ड के जनसंपर्क में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद बॉबी छतवाल , मनोज दुबे ,विशाल मोटवानी, जयदीप गुप्ता ,प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा स्वाधीन जैन,आशीष लालवानी, काशिम कुरैशी, साहिल सावलकर, गोपी देवांगन , पुनीत पटेल, पंकज मांडवी, ऋतिक ठाकुर, तुषार साहू , पप्पू साहू, शिवम, जीतू ठाकुर, भूपेश, प्रियांशु यादव आदि उपस्थित थे।