A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

संकुल समन्वयक हल्दी व शिक्षक नरेंद्र कुमार रजक द्वारा कराया गया पूर्ण न्योता भोजन

गुण्डरदेही। सरकार की महत्वपूर्ण योजना न्यौता भोजन के तहत आज शास पूर्व माध्य शाला व शास प्राथ शाला पसौद के बच्चों व ग्रामीणों को हल्दी संकुल के समन्वयक एवं शास पूर्व माध्य शाला पसौद के शिक्षक नरेंद्र कुमार रजक द्वारा पूर्ण न्योता भोजन कराया गया ।

जिसमें खीर, पूड़ी ,चावल, दाल, सब्जी, अचार, पापड़ और केला का भोज कराया गया ।

जिसमें स्कूल के विद्यार्थी तथा ग्राम पसौद के उप सरपंच श्री जीवनलाल साहू, श्री चुरामन यादव, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा साहू श्री कोमल यादव, श्रीमती लता यादव, श्रीमती सुकून साहू एवं प्राथमिक और मिडिल स्कूल के सभी शिक्षक एक साथ बैठकर न्योता भोजन किया ।
शिक्षक नरेंद्र कुमार रजक ने आज के न्योता भोजन उद्देश्य बताया कि आने वाले 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बने । जिस पर उपस्थित नागरिकों ने इस प्रकार की न्योता भोजन की सराहना किया।

You cannot copy content of this page