Big Breaking-अफवाहों पर विराम या आफत की खबर?देखिए क्या है कौए की मौत की जांच रिपोर्ट? जिला प्रशासन ने की है यह पुष्टि, अब उल्लू की मौत से दहशत
बालोद। विगत दिनों बालोद ब्लॉक के पोंडी सहित दल्ली व अलग-अलग इलाके में कौए के मरने की खबर सामने आ रही है। जिसको लेकर जिले में बर्ड फ्लू की अफवाह उड़ी है। पिछले दिनों से कौए के शव को जांच के लिए भोपाल भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आ गई है। राहत की बात है कि रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानी घबराने की जरूरत नहीं है। बालोद में फिलहाल कोई खतरा नहीं है। पशु चिकित्सा अधिकारी टीडी देवांगन ने इस बात की पुष्टि की कि बर्ड फ्लू की रिपोर्ट नेगेटिव है। हो सकता है कि उन कौए को कोई बीमारी थी जिसकी वजह से उनकी मौत हुई होगी। फिलहाल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
इधर सेमरकोना में 3 उल्लू की मौत
जहां एक तरफ अलग-अलग इलाके में कौवे और मुर्गियोंं की मौत हुई है तो वही बालोद ब्लाक के ग्राम सेमर कोना में एक साथ तीन उल्लू की मौत से भी ग्रामीणों में दहशत है। यह भी जांच का विषय है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई होगी। ग्रामीण भी इसको लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं।