देखिये कैसे हुआ कोविड-19 टीकाकरण के लिए माकड्रिल, टीका लगने पर आपको आ सकतें है चक्कर पर घबराना नहीं
बालोद– जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय बालोद के शासकीय प्राथमिक शाला शिकारीपारा, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला अछोली और गुण्डरदेही के जेएलएम इंग्लिश मीडियम स्कूल में माकड्रिल का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिला मुख्यालय के शासकीय प्राथमिक शाला शिकारीपारा में आयोजित माकड्रिल का निरीक्षण किया।
उन्होंने माकड्रिल में कोविड-19 टीकाकरण हेतु कक्ष में प्रवेश के साथ ही सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एस.के.सोनी ने बताया कि मानक प्रक्रियाओं के पालन के साथ माकड्रिल सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माकड्रिल के लिए पूर्व से पोर्टल में रजिस्टर्ड 25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया था। टीकाकरण हेतु टीम गठित किया गया। इनके द्वारा हितग्राही के आईडी कार्ड, को-विन पोर्टल में नाम, डाटा मिलान आदि के बाद हितग्राही को टीकाकरण कक्ष में भेजा गया। वहा वैक्सीनेटर द्वारा उनका टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण के बाद निगरानी कक्ष में आधे घंटे रखने के बाद उन्हें सेंटर से जाने दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के दौरान प्रतीक्षा कक्ष और निगरानी कक्ष में पर्याप्त जगह होनी चाहिए। कलेक्टर ने इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित जिला वैक्सीन एवं कोल्ड चैन स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने कोल्ड चैन प्रबंधन, स्टोरेज और वैक्सीन की सप्लाई आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान, एस.डी.एम. आर.एस.ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी. जे.पी.मेश्राम, डीपीएम भूमिका वर्मा, तहसीलदार रश्मि वर्मा आदि अधिकारी मौजूद थे।