शहर के बीच मिली अज्ञात युवक की लाश, फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में, हत्या है या कुछ और?

दादू सिन्हा,धमतरी। धमतरी शहर के बीच मकई चौक के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबित शुक्रवार की सुबह मकई चौक मजार के पास एक युवक को मृत अवस्था में लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके में पहुंचकर जांच में जुट गई है। बता दे कि युवक की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और युवक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वही अज्ञात युवक की लाश को रक्तदान एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल मरचुरी में भेज दिया गया है। अज्ञात युवक व उनके परिजनों की पतासाजी में पुलिस जुट गई है। वहीं मामला हत्या का है या कुछ और यह जांच का विषय है?

You cannot copy content of this page