EXCLUSIVE-रेलवे जीएम ने किया बालोद जिले के रेलवे स्टेशन का दौरा, ट्रेन शुरू करने सहित लोगों की मांगों पर क्या-क्या बोले देखिए पूरी खबर और वीडियो, पूर्व विधायक सिन्हा व नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सहित कई लोगों ने रखी अपनी मांगे

देखिए यूट्यूब से जीएम दौरे की पूरी वीडियो

बालोद/ दल्ली राजहरा। रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी सहित रायपुर डीआरएम व उनकी टीम शुक्रवार को बालोद जिले के रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में पहुंचे। सुबह 9 बजे से उनका निरीक्षण दल्ली राजहरा रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ। जहां से वे 11 बजे के बाद बालोद स्टेशन पहुंचे। यहां 12 बजे तक रहे। यहां पर रेलवे लाइन का निरीक्षण करते हुए जीएम पाररास रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे। जहां पर विद्युतीकरण के तहत बनाए जा रहे हैं डिपो व अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए जीएम बनर्जी ने कहा कि यहां निरीक्षण के दौरान जिन लोगों ने जो जो मांगे की है उन पर रेलवे के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। जो संभव हो सकता है उन्हें जरूर करेंगे।तो वही ट्रेन शुरू करने को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल तो ट्रेन पूरे इंडिया में बंद है। जो भी चल रही है विशेष अनुमति से चल रही। अगर हमें स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य सरकार से निर्देश मिलता है तो ही हम यहां भी ट्रेन पहले की तरह शुरू कर सकते हैं। रेलवे ओवरब्रिज बनाने को लेकर जीएम ने कहा कि रेलवे के मापदंड के अनुसार अगर यह हो सकता है तो जरूर बनाएंगे। तो वही अंडर ब्रिज में पानी भरने की शिकायतों को लेकर उन्होंने कहा कि मामले को दिखवाता हूं, आवेदन तो आया है। रावघाट परियोजना के काम को लेकर उन्होंने कहा कि काम चल रहा है जो जो भी परेशानी ना रहे उसे शार्ट आउट भी कर रहे हैं। हमारी कोशिश है जल्द से जल्द और मजबूती के साथ काम हो।

इन मांगों को लेकर पूर्व विधायक भैया राम सहित नपा उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

जब शिलान्यास के लिए जीएम पहुंचे तो उनका स्वागत सम्मान करते हुए पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व नपा उपाध्यक्ष अनिल यादव ने उन्हें शहर की विभिन्न समस्या जो रेलवे से जुड़ी है, इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। प्रमुख रूप से मांग पत्र में कहा गया कि शहर के पानी का जो सीपेज होता है उसे रेलवे द्वारा रोक दिया गया है। जिससे पानी जाम हो जाता है। उसे खुलवा कर रेलवे के नाली से जोड़कर पानी बहाया जाए। वार्ड 20 में अंडर ब्रिज बना है। जहां पर अक्सर पानी भरा रहता है। तो वही गड्ढा हो गया है। उसकी मरम्मत कर पानी बाहर करने का स्थाई हल निकाला जाए। बघमरा बाईपास में भी अंडर ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है। उसे अंडर ब्रिज के बजाय ओवरब्रिज बनाया जाए। ताकि पाररास की तरह अंडर ब्रिज की बदहाली ना हो। तो वही ट्रेन को चालू करने की मांग भी पूर्व विधायक व अन्य लोगों ने रखी। इसके अलावा एक ट्रेन रायपुर से शाम को बालोद के लिए चलाने की मांग भी की गई। ताकि जो व्यापारी सुबह समान खरीदने के लिए ट्रेन से जाते हैं, वह सकुशल ट्रेन से वापस भी आ सके। रेक पॉइंट के मजदूरों ने पानी की समस्या को लेकर भी जीएम से निवेदन किया। कहा कि पानी की समस्या दूर हो, टंकी छोटी है और टंकी बनाई जाए। इसके अलावा पाररास वार्ड के पार्षद सरोजनी डोमन साहू ने भी अंडर ब्रिज में पानी भरने की समस्या के निराकरण को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। हिंद सेना द्वारा भी जनहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

स्टेशन का नहीं हुआ निरीक्षण तैयारी हुई थी पूरी

जीएम ने बालोद रेलवे स्टेशन स्थल का निरीक्षण नहीं किया। वे दल्ली राजहरा से सीधे रेक पॉइंट के पास अपने निरीक्षण यान से उतरे और पैदल पटरी का निरीक्षण करते करते रेलवे गेट की ओर पहुंचे। जहां पर उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल डिपो का शिलान्यास किया।

इंतजामिया कमेटी जामा मस्जिद ने भी रखी है ये मांग

उनके इस निरीक्षण के दौरान इंतजामिया कमेटी जामा मस्जिद बालोद के लोगों ने दरगाह शरीफ में रास्ता देने के लिए जमीन खाली छोड़ने की मांग की। रेलवे द्वारा जीएम के दौरा के लिए अपने स्थल की साफ सफाई करते समतलीकरण किया गया है। जिससे दरगाह जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। जामा मस्जिद बालोद के प्रशासक कमेटी जहरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि हजरत चांद शाह वली दरगाह में सर्व धर्म के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। हर धर्म संप्रदाय के लोगों के द्वारा आस्था में रहकर लंगर कराया जाता है और रास्ता नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।इसलिए हमारी बातों को मद्दे नजर रखते हुए वहां तक जाने के लिए रास्ता निकालने की मांग महाप्रबंधक से की गई।

रेलवे गेट कैसे खुलता है क्या क्या सुविधा है यह भी चेक किया

जीएम ने अपने पूरे निरीक्षण के दौरान बारीकी से एक एक चीज का निरीक्षण किया। रेलवे फाटक कितने देर में खुलता है, क्या क्या दिक्कत है, तकनीकी दिक्कत तो नहीं है, इन सब की बारीकी से जांच की। खुद एक एक बटन को दबाकर देखते रहे। आज उनके दौरे को देखते हुए पाररास रेलवे क्रॉसिंग पर माइक भी लगाया गया था। जिसमें रेलवे गेट बंद होने पर छत्तीसगढ़ी हिंदी और अंग्रेजी में रेल आ रही है, कोई भी फाटक पार ना करें , ये संदेश भी प्रसारित हो रहा था।

जीएम का दौरा इस बार भी आश्वासन से भरा रहा


हर बार की तरह लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि ओवरब्रिज को लेकर कुछ होगा। लेकिन इस बार भी उन्होंने यही कहा कि रेलवे के नियम के तहत जो हो सकता है जरूर करेंगे। ऐसे आश्वासन पहले भी जितने जीएम वार्षिक निरीक्षण में आते रहे उनके द्वारा दिया गया है। यहां की प्रमुख मांग ओवरब्रिज है। रोज सैकड़ों लोग पाररास रेलवे क्रॉसिंग में फंसते हैं। यहां तक कि एंबुलेंस भी पार नही हो पाती, घायल लोगों की जान खतरे में रहती है।

खबर दल्ली की

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वार्षिक निरीक्षण महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी द्वारा दिनांक 08 जनवरी, 2021 को किया गया जिसमें दल्लीराजहरा स्टेशन पर 25 नवनिर्मित रेल आवास टाइप-2 का शुभारंभ, आरपीएफ बैरक, रेलवे स्टाफ के रेलवे क्वार्टरों का निरीक्षण किया गया ।

दल्लीराजहरा में बाल उद्यान एवं ओपन जिम का भी शुभारंभ किया गया । फ्रेट मेंटेनेंस सुविधा कैरिज एंड वैगन का शुभारंभ किया बीओबीएसएन (एच) वैगन मेंटेनेंस पुस्तक का विमोचन भी महाप्रबंधक के हाथों किया गया एवं वृक्षारोपण भी किया इसके साथ ही महाप्रबंधक महोदय स्थानीय प्रतिनिधियों व्यापारिक संगठनों मीडिया प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

You cannot copy content of this page