बालोद। बालोद शहर के पाररास वार्ड में आज नाराज महिला पार्षद सरोजिनी साहू सहित अन्य वार्ड वासियों ने बीच सड़क पर खंभा गड़ा दिया। खंबा गड़ाने की वजह है भारी वाहन। जिससे लगातार इस वार्ड की सड़क खराब हो रही है। भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क उखड़ रही है।
इसको लेकर पहले से ही पार्षद सरोजिनी डोमन साहू द्वारा एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों के नाम से ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई थी कि इस मार्ग पर भारी वाहन पर प्रतिबंध लगाया जाए। लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के चलते पार्षद सहित वार्ड वासियों ने ऐसा कदम उठाया कि अब इस रास्ते से भारी वाहन पार ना हो सकेंगे।चेतावनी के मुताबिक महिला पार्षद व अन्य लोगों ने बीच सड़क में खंबा गड़ा दिया है। ताकि खासतौर से भारी वाहन चालक इस रास्ते को पार ना कर सके। इस दौरान वार्ड पार्षद सरोजनी डोमन साहू के अलावा पड़ोसी वार्ड के पार्षद लेखन साहीरो, पार्षद पति डोमन साहू सहित अन्य वार्ड वासी भी मौजूद रहे।
सड़क पर खंभा गड़ाने से पहले लोगों ने भारी वाहनों की आवाजाही का विरोध किया। कुछ देर के लिए गाड़ियों को रुकवाया भी फिर उन्हें यह चेतावनी दिया गया कि इस रास्ते से दोबारा ना आए। मुख्य मार्ग से होकर ही जाए। बता दें कि पूर्व में दिए गए अल्टीमेटम के मुताबिक पार्षद का कहना था इस रास्ते में आए दिन भारी वाहनों के चलते बच्चों व राहगीरों को खतरा बना रहता है। क्योंकि इस मार्ग पर ही स्कूल, आंगनबाड़ी है लगातार भीड़ रहती है। भारी वाहनों से खतरा दोगुना हो जाता है। पिछले दिनों एक तेज रफ्तार वाहन द्वारा पार्षद लेखराज साहीरो की चार पहिया गाड़ी को टक्कर मार दी गई थी। जिससे नई गाड़ी का दरवाजा तक भी टूट गया था।