अंबागढ़ चौकी। सोमाटोला में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में सोमाटोला की आर्यन्स क्लब ने बाजी मारी। आर्यन्स क्लब सोमाटोला ने कलेवा की टीम को शिकस्त देकर यह ट्राफी हासिल की।टेकापार तृतीय व सुंदरनगर की टीम चतुर्थ स्थान प्राप्त किये। समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र मसिया ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की तथा अपने उद्बोधन में जीवन में खेल के महत्व को बताया। समापन कार्यक्रम उपस्थित विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नवभारत अवधेश त्रिपाठी व शोभाशंकर त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सरपंच लता नेताम, दिनेश शाह मंडावी, करीम बक्स, मनीराम यादव, दुरुग सिंह नेताम, श्याम सिंह नेताम,आनंद राम धनकर, राजकुमार यादव, तलफ सिंह, प्रभु राम नेताम, पंच राम सलामे, सलीम मोहम्मद तथा आयोजक समिति के पूरन आर्य, पुरंजन यदु, वली मोहम्मद, पप्पू निषाद, छन्नू धनकर, हरीश यदु, गोकुल ठाकुर, हामिद बक्स, बबलू नेताम, अशोक भुआर्य, नरोत्तम अलेन्द्र, चेतन भंडारी, संजय मंडावी, संतोष भारद्वाज, चंद्रमणी टेम्भूरकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।