घासीदास ने दिया सात्विक जीवन जीने का संदेश: विधायक निषाद

बालोद। सत्य, अहिंसा और सामाजिक समरसता के संदेशवाहक गुरु बाबा घासीदास की जयंती पर गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाऊवारा, पापरा एवं नवागांव (चन्दनबिरही) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा गुरु घासी दास जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर से एक माह तक बड़े पैमाने पर उत्सव के रूप में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है। बाबा गुरु घासीदास की जयंती से हमें पूजा करने की प्रेरणा मिलती है और पूजा से सद्विचार तथा एकाग्रता बढ़ती है। इससे समाज में सद्कार्य करने की प्रेरणा मिलती हे। बाबा के बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति ही अपने जीवन में अपना तथा अपने परिवार की उन्नति कर सकता है। गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया।

You cannot copy content of this page