मोहलाई में पांच दिवसीय क्रिकेट शुरू, विधायक ने भी चलाया बल्ला
बालोद। गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्राम मोहलाई न्यू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में सम्मिलित हुए। इस दौरान विधायक ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है।
उन्होंने न्यू स्टार क्रिकेट क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही।