शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका भूमिका भारती का गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए हुआ चयन

राजनांदगांव ।
भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित दिनांक 1 से 31 जनवरी 2024 तक राष्ट्रीय सेवा योजना गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 के लिए राजनांदगांव जिला दुर्ग विश्वविद्यालय से शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका भूमिका भारती का चयन हुआ है। आरडीसी परेड शिविर खेल छात्रावास, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, प्रगति विहार, भीष्म पितामह मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित हो रही है। यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है की इस बार के गणतंत्र दिवस का थीम नारी शक्ति पर राजनांदगांव जिले से स्वयंसेविका का चयन हुआ है । भूमिका भारती पिता श्रीमान राजेश कुमार भारती माता श्रीमती हेमिन बाई भारती ग्राम तेंदू भाटा पोस्ट मोहरा डोंगरगढ़ राजनांदगांव की निवासी है । वर्तमान में शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बलदेव बाग राजनांदगांव में रहकर बीएससी अंतिम वर्ष दिग्विजय महाविद्यालय में अध्ययनरत है । स्वयंसेविका शुरू से ही अपनी तैयारी में थी सर्वप्रथम उनके साथ महाविद्यालय के दो अन्य स्वयंसेविकाओं का चयन प्री आर डी सी विश्वविद्यालय स्तरीय के लिए हुआ था जहां भूमिका का चयन राज्य स्तरीय प्री आरडीसी के लिए हुआ। राज्य स्तरीय भूतपूर्व गणतंत्र दिवस परेड उत्तराखण्ड में हुआ था। इसमें शारीरिक गतिविधि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयन सूची अपना नाम शामिल कर महाविद्यालय जिला विश्वविद्यालय माता-पिता और परिवार जनों का नाम रोशन किया । गणतंत्र दिवस शिविर में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम दोनों की तैयारी कराई जाएगी सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविकाओं का चयन 26 जनवरी गणतंत्र गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर चलने के लिए किया जाएगा। और अन्य स्वयंसेविकाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना योगदान देंगे । आरडीसी शिविर चयन हेतु संस्था के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन डॉ.एस. के. पटेल रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर करुणा रावटे एवं प्रोफेसर संजय सप्तर्षि एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर एच. बी. ठाकुर , सीनियर अफसर कमांडर मोरध्वज ठाकुर के साथ-साथ पूरे महाविद्यालय परिवार और हॉस्टल अधीक्षक श्रीमती कमला बागडे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार द्वारा ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दिया गया।

You cannot copy content of this page