किल्लेकोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
बालोद। वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम किल्लेकोडा के पावन धारा में विकसित भारत यात्रा की रथ प्रातः 10:00 बजे पहुंची ।
तत्पश्चात ग्रामीण जनता द्वारा उसका भव्य स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से सम्मिलित थे -श्रीमती ललिता गांवरे सरपंच ,गैंद लाल ताराम पूर्व सरपंच, वीरेंद्र कुल्हार्य पूर्व पंच, अजय मुखर्जी प्राचार्य एन. आर. शिवाना प्रधान पाठक ,श्रीमती रामेश्वरी देवी, श्रीमती उत्तराबाई, आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगतपाल सिंह थे अध्यक्षता श्रीमती ललिता गांवरे मैडम ने किया।
विशेष अतिथि के रूप में अजय मुखर्जी प्राचार्य, वीरेंद्र कुल्हार्य, एन .आर. शिवना प्रधान पाठक ,गैंदलाल तारम, योधन कोलियारा तथा वाय. एस. मरकाम वरिष्ठ व्याख्याता थे। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ माता के तैलचित्र के पूजन अर्चना के साथ संपन्न हुआ।
तत्पश्चात मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत महिला एवं बाल विकास की ओर से श्रीमती राधिका बाई ,स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीमती धर्मीनबाई ,कृषि विभाग की ओर से श्रीमती रामेश्वरी देवी गांवरे, शौचालय की ओर से श्री वीरेंद्र कुल्हार्य और नाबार्ड आदिवासी बाड़ी विकास योजना के तहत जोधनलाल गांवरे नाबार्ड जल ग्रहण योजना के अंतर्गत योधन लाल कोलियारा ने बताया। तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग की ओर से एस. एल .गंधर्व बी ई टी़ ओ के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है के बारे में बताया शिक्षा विभाग की ओर से श्री मुखर्जी ने छात्रवृत्ति के संबंध होने वाले लाभ के बारे में बताया। खाद्य विभाग की ओर से डी .आर.किरन्ने विस्तृत जानकारी व सलाह दिया, बैंक विभाग की ओर से राजेंद्र कुमार देवांगन ने जानकारी दी।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक नित्य प्रस्तुत किए गए इनमें काजल, निधि ,मीनाक्षी, भाविका, तुलसी, तनु ,डाली ,भावना, सिमरन, प्रिया देवदास, देविका एवं साथी रही।इस कार्यक्रम का संचालन व संपादन डां.बी. एल. साहसी व्याख्याता ने किया। स्वस्थ बालक स्पर्धा में कुणाल व माता जानकी को प्रमाण पत्र तथा कुमारी खुशबू व भाग्यश्री को किट दिया गया ।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अहिल्याबाई सिन्हा, इमला बाई को गैस सिलेंडर प्रदान किया गया। इस बीच में कार्यक्रम के तहत आदरणीय देवलाल ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता भाजपा एवं प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष ,जयेश ठाकुर जिला मंत्री भाजपा बालोद, दारा सिंह
मंडल महामंत्री डौंडी लोहारा,जगतपाल सिन्हा मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा का आगमन हुआ। और उनका जोरदार स्वागत किल्लेकोडा की ओर से किया गया। अंत में सभी को स्वल्पाहार दिया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।