मोहलाई में भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता 31 दिसम्बर को
बालोद/गुंडरदेही। ग्राम मोहलाई (पैरी) में नववर्ष के उपलक्ष्य में जय माँ गौरैय्या जस झांकी परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन 31दिसम्बर दिन रविवार को किया जा रहा है ।समिति के सदस्यों ने बताया कि सामूहिक नृत्य में प्रथम पुरुष्कार 3001रुपये, द्वितीय पुरुष्कार 2001रुपये,एवं तृतीय पुरुष्कार 1001रुपए रखा गया है ।इसी तरह युगल नृत्य मे प्रथम पुरुष्कार 1500 रुपये ,द्वितीय पुरुष्कार 1001रुपए, एवं तृतीय पुरुष्कार 701रुपये प्रदान की जाएगी ।एकल नृत्य में प्रथम पुरुष्कार 1001रुपए, द्वितीय पुरुष्कार 701रुपये,एवम् तृतीय पुरुष्कार 501रुपये विजेताओं को नकद राशि सें पुरुष्कृत की जाएगी । इस डांस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क सामूहिक नृत्य में 150 रुपये,युगल में 100 एवं एकल में 50 रुपये निर्धारित हैं।कलाकारों के लिए विभिन्न आकर्षक पुरुष्कार , बेस्ट डांस ,बेस्ट अनुशासन , बेस्ट वेशभूषा मे इनाम रखा गया है ।