अरकार में डांस प्रतियोगिता 31 दिसम्बर को, सामूहिक वर्ग में पहला ईनाम है 8001₹

गुरुर। नवयुवक संगठन समिति बाजार चौक एवं समस्त ग्रामवासी अरकार के तत्वाधान में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता आयोजित, 31 दिसंबर 2023 को किया जा रहा है
समिति के सदस्यों ने बताया सामूहिक डांस के प्रथम पुरस्कार 8001,द्वितीय पुरस्कार 5001 तृतीय पुरस्कार 3001 रुपया, युगल डांस प्रथम पुरस्कार 3001, द्वितीय पुरस्कार 2001 रुपए तृतीय पुरस्कार 1001 रुपए, एकल डांस में प्रथम पुरस्कार 2001 रुपये ,द्वितीय पुरस्कार 1501 रुपए तृतीय पुरस्कार 1001 है। सहित विशेष सिंगिंग और वेशभूषा अनुशासन सहित तमाम चीजों में पुरस्कार रखा गया है।

You cannot copy content of this page