स्वयंसेवको ने अंतिम दिन दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति
अर्जुन्दा ।शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा (हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से सम्बन्ध) के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम गुरेदा में किया गया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष दिवस के छठवें दिवस विशेष शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रदीप कुमार प्रजापति के निर्देशन
में ग्राम पंचायत गुरेदा में आयोजित विशेष शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर के अंतिम दिन रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ के लोक कला संस्कृति के
साथ समाज में नशामुक्ति और अंधविश्वास पर आधारित लघु नाटक का मंचन कर प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य हेमंत निषाद संरपच ग्राम पंचायत गुरेदा, श्री प्रदीप सिन्हा उपसरपंच, उमाशंकर देवांगन पंच वार्ड नं 11 एवं कार्यक्रम अधिकारी डिगेन्द्र साहू, वामन साहू वरिष्ठ युवा पत्रकार हरिभूमि समाचार पत्र, उपस्थित रहे।
स्वयंसेवकों ने उत्साह से किया सेवा कार्य
राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों द्वारा सम्पूर्ण शिविर के दौरान शिविर नियमावली, समय सारणी के अनुसार बड़े उत्साह के साथ गंभीरता पूर्वक सेवा कार्य किया गया। शिविर में 60 स्वयं सेवक सम्मिलित रहे, स्वयं सेवकों को चार समूह में बांटकर दल प्रभारी के रूप में विवेकानंद ग्रुप से वीर शिवाजी ग्रुप , महाराणा प्रताप ग्रुप, भगतसिंह ग्रुप, चन्द्रशेखर आजाद ग्रुप से अलौकित से शिविर नायक यशवंत कुमार टंडन और उप शिविर नायक प्रणव तिवारी के नेतृत्व में शिविर की गतिविधि प्रसन्नता के साथ पूरा किया गया।
बौद्धिक परिचर्चा में स्वयंसेवको को विभिन्न कलाओं के बारे में बताया
छठवें दिवस के बौद्धिक परिचर्चा के सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में श्री तोरण कुमार ने स्वयंसेवकों को विभिन्न कलाओं और विधाओं जैसे रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी दृश्य कला के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।