मानसिक विक्षिप्त महिला को ईलाज के लिये भेजा मानसिक रोगी चिकित्सालय , गुण्डरदेही पुलिस ने की तत्काल कार्यवाही

गुण्डरदेही। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 28.12.2023 को सरपंच ग्राम पंचायत चारभांठा संजय चन्द्राकर ने आवेदन पेश किया कि मानसिक विक्षिप्त महिला  रेवती महार पति स्व.बंशीलाल उम्र 38 साल निवासी चारभांठा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.) जो अपने एक सात वर्ष की लडकी भारती के साथ अपने निवास स्थान पर रहती है जो विगत चार वर्षो से पागलपन जैसे हरकत कर रही है, जो पागलपान के कारण अपने बच्ची एवं ग्रामवासीयो के साथ मारपीट करती है। जिसके देखरेख करने के लिए परिवार मे कोई जिम्मेदार व्यक्ति नही है। समय पर विक्षिप्त महिला को ईलाज नही मिल पाने पर ईधर - उधर भटक रही है।
               पुलिस अधीक्षक  श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग गुण्डरदेही  गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण व सउनि अरविंद साहू थाना गुण्डरदेही के नेतृत्व मे, तत्काल  न्यायीक मजिस्ट्रेट  गुण्डरदेही न्यायालय मे आवेदन पेश कर विक्षिप्त महिला को ईलाज हेतु मानसीक रोगी अस्पताल सेंदरी बिलासपुर रवाना किया गया।
           उक्त कार्यवाही मे सउनि अरविंद साहू, आरक्षक सुमित पटेल, म.आर. अर्णिका ठाकुर का योगदान रहा।

You cannot copy content of this page