ग्राम गुरेदा में रासेयो का सात दिवसीय शिविर शुरू
अर्जुंदा ।शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम गुरेदा में शुरू किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि सरपंच हेमंत निषाद थे। अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने की। विशेष अतिथि के रूप में रामसागर सिन्हा जी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गुण्डरदेही मोतीराम साहू जी भूतपूर्व संरपच ग्राम पंचायत गुरेदा एवं पूर्व पंच रामाराम निर्मलकर जी थे। कार्यक्रम का संचालन शिविर नायक यशवंत कुमार टंडन ने किया।
कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रदीप कुमार प्रजापति ने स्वयंसेवकों और ग्रामीणों को सात दिवसीय विशेष शिविर की दैनिक दिनचर्या एवं विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों जागरूकता कार्यक्रमों गतिविधियां के बारे में अवगत कराया।
संरपच श्री हेमंत निषाद ने स्वयंसेवकों के कार्य के कार्या और सेवा भावना की सराहना की और यथासंभव मदद की बात कही।
इस दौरान समस्त स्वयंसेवको उपस्थित रहे।