November 22, 2024

बालोद ब्रेकिंग : मरकाटोला घाट के पास पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकराई बस, मौके पर तीन यात्रियों की मौत

बालोद/ गुरुर.. धमतरी से कांकेर की ओर नेशनल हाईवे में पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला के पास शुक्रवार को सुबह करीब 9:00 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पहले से दुर्घटना ग्रस्त ट्रक के पीछे से आकर एक यात्री बस टकरा गई। महिंद्रा कंपनी की इस बस में कंडक्टर साइड में बैठे हुए तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बस के रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि जब ट्रक के पिछले हिस्से से बस टकराई तो ट्रक का जो पहिया और अन्य पार्ट्स पूरी तरह से बस में घुस गया और इसी दौरान सामने की ओर बैठे यात्री चपेट में गए। बस के ऊपर एक स्कूटी को भी ले जाया जा रहा था जो की घटना के बाद इन दोनों वाहनों के बीच गिरा नजर आ रहा है। तो वहीं चालक सहित अन्य यात्रियों को भी काफी चोट आई है। अब तक नौ लोगों के घायल होने की पुष्टि के साथ तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है। घायलों की संख्या बढ़ सकती है। वही मृतक और घायलों के संबंध में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। घटना स्तर पर अफरा तफरी मचा हुआ है। तीनों के शव को बाहर निकाला जा चुका है और गुरूर मर्युचरी भेजवाया गया है। घटना स्थल पर बालोद के एसपी जितेंद्र यादव सहित पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा सहित पूरा अमला डटा हुआ है। धमतरी से भी पुलिस टीम आई हुई है। घायलों को चारामा अस्पताल भिजवाया जा रहा है। इस दौरान नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है। आसपास के ग्रामीण घायलों की मदद करने में भी जुटे हुए हैं।

कोहरा भी हो सकता है टकराने का कारण

सभी घायलों का इलाज चारामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना की वजह तेज रफ्तार या कोहरे का कहर हो सकता है। मृतक और घायल काफी देर तक बस में हो फंसे रहे. जिन्हें पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद बाहर निकाला गया और चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. यात्री बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी।

कल से इस तरह पलटा हुआ था ट्रक

जानकारी अनुसार मरकाटोला घाट में मरम्मत का काम चल रहा है. नेशनल हाईवे की ट्रैफिक को घाटी के पुरानी रोड से डाइवर्ट किया जाता है. रात में मरम्मत का काम बंद रहता है और दोनों रोड से आवागमन होता है. मरम्मत कार्य के दौरान घाटी के दोनों ओर स्टॉपर लगाकर रूट पुराने रोड से डाइवर्ट किया गया है. कल शाम तेज गति से आ रहे ट्रक (सीजी 07 सीए 8751) के चालक ने अचानक स्टॉपर देख ट्रक को डाइवर्ट रूट की ओर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गया था. इसी पलटे ट्रक से आज बस जाकर टकरा गई है।

You cannot copy content of this page