महाविद्यालय स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे पुलिस थाना अर्जुन्दा के थाना प्रभारी श्री मनीष शेंडे
अर्जुन्दा। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवको द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति जागरूकता लाने और एन एस एस की उपलब्धियों और विशेषताओं को बताएं के उद्देश्य से महाविद्यालय स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिसमें में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनीष शेंडे थाना प्रभारी (पुलिस थाना अर्जुन्दा)होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के प्रमारी प्राचार्य श्रीमती डाॅ रश्मि सिंह करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, कौशल गजेन्द्र (राज्य स्तरीय पुरस्कृत वरिष्ठ स्वयंसेवक) , श्री देवेन्द्र कुमार साहू (राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्रेष्ठ स्वयंसेवक)व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्रेष्ठ स्वयंसेवक यशवंत कुमार टंडन ने दी हैं।