प्रांजल यादव का एनडीए में हुआ चयन
बालोद। भारतीय सेवा में अधिकारियों की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकैडमी (एनडीए) की परीक्षा आयोजित की जाती है l जिसमें स्व. पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय निकुम में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती अन्नपूर्णा यादव के भतीजे प्रांजल यादव सोमानी निवासी ने एनडीए परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 212 हासिल किया है l
यूपीएससी ने 16 अप्रैल 2023 को एनडीए की लिखित परीक्षा आयोजित की थी साक्षात्कार के बाद अब यूपीएससी ने परीक्षा और एस एस बी इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की lइस सूची में आर्मी,नेवी और एयरफोर्स शाखों में चयन युवाओं का नाम है l
संघ लोक सेवा आयोग की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की फाइनल परीक्षा में दुर्ग जिले के सोमनी (भिलाई) निवासी होनहार छात्र प्रांजल यादव ने कमाल किया है l देशभर में एनडीए परीक्षा 2023 में 628 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें प्रांजल यादव का ऑल इंडिया रैंक 212 रहा उनके इस प्रदर्शन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है l
प्रांजल यादव के पिता गिरजा शंकर यादव जवाहर नवोदय विद्यालय बालाघाट में भूगोल पीजीटी के पद पर हैं जबकि मां उमा यादव ग्रहणी है l प्रांजल की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा से तथा 12वीं की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय बालाघाट से की है l
[