अज्ञात स्कूटी सवार युवक ने काउंटर से पार किया 40 हजार, लाटाबोड़ की घटना
बालोद। लाटाबोड़ के एक हार्डवेयर दुकान से अज्ञात स्कूटी सवार युवक ने ₹40000 पार कर दिए घटना तब हुई जब कुछ काम से दुकानदार काउंटर छोड़कर कुछ देर के लिए गया और वापस आया तो युवक ग्राहक बनकर खड़ा हुआ था और सॉकेट मांगने लगा। फिर अचानक हार्ट प्रॉब्लम है कहकर तुरंत काउंटर छोड़कर चला गया। दुकानदार को गड़बड़ी का एहसास हुआ। दराज खोलकर देखा तो ₹40000 गायब थे। आसपास काफी पता करने के बाद जब कुछ हासिल नहीं हुआ तो उन्होंने अब बालोद थाने में रिपोर्ट लिखवाई है।
दुकानदार गोपेश्वर साहू ने बताया ग्राम लाटाबोड़ का रहने वाला हूं, मेरा स्वयं का साहू हार्ड वेयर का दुकान गांव में ही है । 24.10.2023 को करीबन 01.00 बजे मैं अपने दुकान पर काम कर रहा था उसी समय मैं अपने घर जो दुकान से लगा हुआ है, कोठा में बंधा बछड़ा का रस्सी खुल जाने के कारण मैं कोठा में बछड़ा को बांधने के लिये गया था । वापस दुकान आया तो देखा कि एक लड़का अपने स्कुटी को रोड किनारे दुकान के सामने खड़ी कर मेरे दुकान अंदर काउंटर से बाहर निकल रहा था । तब मैं क्या सामान चाहिये आपको बोलने पर ढाई इंची साकेट चाहिये बोला और हार्ट में प्राब्लम है कहकर दुकान से निकलकर अपना स्कुटी ले कर चला गया । तब मुझे संदेह हुआ और मैं अपने काउंटर में बने दराज (गल्ला) जिसको लाक नही किया था, को खोलकर देखा तो गल्ला में रखा नगदी रकम 40,000 रूपये नहीं था । जिसे उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा गल्ला में रखा नगदी रकम 40,000 रूपये चोरी ले गया है, तब मैं तुरंत अपने मोटर सायकल से उक्त व्यक्ति को पता तलाश करने गया था जो कहीं पता नही चला ।