कांग्रेस पार्टी किसी की “प्राइवेट लिमिटेड” नहीं, हमारी हो रही उपेक्षा इसलिए निर्दलीय उतर रही मैदान में: ललिता साहू
बालोद/ गुरुर। संजारी बालोद सीट पर कांग्रेस से संगीता सिन्हा को टिकट दिया गया है। लेकिन टिकट के आस लगाए बैठे हुए कुछ पुराने लोग असंतुष्ट होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस क्रम में नामांकन फार्म खरीदी के पहले दिन जिला पंचायत सदस्य ललिता साहू फार्म भी खरीद लाए हैं। उन्होंने कांग्रेस की पार्टी और संगठन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है। ललिता साहू ने कहा कि तीन-चार दिन से पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन मुझे जिला संगठन ना ही ब्लॉक संगठन से कोई खबर मिली है। आज ब्लॉक स्तरीय बैठक हुआ लेकिन हमें कोई जानकारी ही नहीं दी गई। हम देख रहे थे कि पार्टी से जुड़े हैं तो हमारी पूछ परख होगी। लेकिन कोई पूछ नहीं रहा है। ना संगठन पूछ रहा ना प्रत्याशी पूछ रहा। हम इसी उम्मीद में बैठे थे। जब 10:30 बजे तक कार्यकर्ताओं को बैठक चालू हो गई और हमें नहीं पूछा गया तब फिर मैंने निर्दलीय लड़ने की मंशा बनाकर फॉर्म लेने के लिए गई। मेरा निर्दलीय लड़ना तय है। कोई सुलह के लिए आए, चाहे कुछ भी हो नाम भी वापस नहीं लेंगे. मैदान में उतर गए यानी उतर गए. पार्टी के लिए हमने समर्पित होकर बहुत कुछ किया. मेरे सास ससुर सभी ने समर्पित होकर काम किया। पार्टी किसी की “प्राइवेट लिमिटेड” नहीं है। 10 साल मैं जनप्रतिनिधि रही। हमारी कोई पूछ परख नहीं हो रही ना तो पार्टी में हमारा कोई मान सम्मान हो रहा है। एक ही परिवार को पार्टी महत्व दे रही है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे। हम निर्दलीय खड़े होंगे।
ये भी पढ़ें