पुलिस स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको और प्राध्यापकों ने महाविद्यालय के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि अर्पित
शहीद जवानों की शहादत, शौर्य पराक्रम और वीरता को किया नमन
अर्जुन्दा। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा जिला बालोद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको व महाविद्यालय के प्राध्यापकों अधिकारी कर्मचारीयों और छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में अध्ययन कर देश की रक्षा में अपने प्राणों की सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत मां के वीर सपूतों जवानों को उनके शौर्य पराक्रम वीरता को नमन करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सर्व प्रथम शहीद जवानों के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना माल्यार्पण, पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। व दो मिनट का मौन धारण किया गया।
महाविद्यालय के ये छात्र हुए हैं शहीद
शहीद दुर्वासा निषाद लांस नायक पिता श्री मुन्ना लाल निषाद ग्राम देवरी ख थाना गुण्डरदेही जिन्होंने भारत पाक युद्ध में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की सर्वोच्च बलिदान दिया है।
जिनके नाम पर महाविद्यालय का नाम रखा गया है।
वहीं शहीद रत्तीराम सिन्हा पिता श्री रतनलाल सिन्हा ग्राम नवागांव (डुडेरा) थाना अर्जुन्दा जो छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आरक्षण के पद पर पदस्थ थे। व शहीद उकेश ठाकुर पिता श्री ढालसिंह ग्राम – कादुल थाना अर्जुन्दा छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक के रूप में पदस्थ थे। छत्तीसगढ़ के दरभा नेतानार में नक्शली मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
शहीद गजरूप्रसाद मंडावी पिता श्री मनीराम मंडावी ग्राम खैरबना थाना अर्जुन्दा जो कि छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षण के रूप में पदस्थ थे। जो देश की आंतरिक रक्षा सुरक्षा में शहीद हो गए। ऐसे वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रश्मि सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रदीप कुमार प्रजापति, व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण अधिकारी कर्मचारीगण राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।