BREAKING NEWS-सड़क हादसे में नारागांव के बीएसएफ के जवान की मौत, एक साथी हुआ गंभीर रूप से घायल, साले की सगाई से लौटते समय हुआ हादसा,पढ़िये पूरी खबर
बालोद/ धमतरी- नवापारा राजिम व कुरुद थाना क्षेत्र के बीरेझर चौकी इलाके की सीमा पर ग्राम कठौली में बीती रात को 10 बजे एक सड़क हादसे में बालोद जिले के एक बीएसएफ जवान तामेश्वर करियाम निवासी नारागांव उम्र 36 की मौत हो गई। तो वही उनका साथी गेंदलाल नेताम निवासी काडे बरही गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज रायपुर के राजधानी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक बीएसएफ का जवान तामेश्वर करियाम, ग्राम नारागांव थाना गुरूर का रहने वाला है। तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति गेंद लाल नेताम बालोद ब्लाक के ग्राम कांडे, बरही का रहने वाले वाला है।
इस तरह हुआ हादसा
बीरेझर चौकी पुलिस के मुताबिक घटना बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर से हुई है। बीती रात को दोनों व्यक्ति एक ही बाइक में कहीं सगाई समारोह से लौट रहे थे। इस बीच ट्रैक्टर के पीछे जाकर उनकी बाइक भिड़ गई। मौके पर ही बीएसएफ के जवान की मौत हो गई। सड़क पर ही उसकी लाश पड़ी थी तो वही दूसरा व्यक्ति घायल पड़ रहा। जिसे राहगीरों ने अनजान समझकर अपनी गाड़ी से नवापारा राजिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जब डॉक्टरों ने घायल के जेब की तलाशी ली तो उसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड निकला। जिसमें उनके नाम पते का खुलासा हुआ। जिसमें ग्राम व अन्य जानकारी लिखी हुई थी। मृतक कौन है देर रात तक पता नहीं चल पाया था। सोशल मीडिया के जरिए जब घायल व्यक्ति का आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी साझा की गई तो कांडे के ग्रामीणों को खबर मिली कि गेंदलाल का एक्सीडेंट हुआ है। फिर यह बात पता चला चली कि जिसके साथ वह गया था, उस बीएसएफ के जवान की भी मौत हो गई है। बीरेझर चौकी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। तो वहीं घायल गैंदलाल नेताम की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जिसे रात को एंबुलेंस से मेकाहारा रेफर करने पर मेकाहारा पहुंचने के पहले ही स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर राजधानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मृतक बीएसएफ का जवान तामेश्वर करियाम पिता लेख सिंह पठान कोट में तैनात था उसकी शादी हो गई थी घर पर पत्नी व दो बच्चे लड़के हैं घटना की रात वह अपने साले की सगाई में एक गाँव राजिम की ओर से गया था जहां से वापस आ रहा था.