तवा फेक में भारत यादव को मिला गोल्ड मैडल

बालोद/ दुर्ग। अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भारत यादव ने सीनियर मास्टर एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीत कर अपना परचम लहराया।
संयुक्त भारत खेल फाउंडेशन इंडिया के तत्वाधान में 8 वी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल में 05 से 09 अक्टूबर को संपन्न हुआ जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर मास्टर एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो ( तवा फेक)में भारत यादव ग्राम कुथरेल जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस आयोजन में भारत के अलावा अलग-अलग देश जैसे नेपाल , भूटान , दुबई ,श्री लंका , बंगलादेश ,थाईलैड , पाकिस्तान आदि के टीमों ने भाग लिया। जिसमें अपना परचम लहराया। तवा फेक मे 1 गोल्ड मेडल विजेता बना। इस प्रकार भारत का प्रतिनिधित्व किया और छत्तीसगढ़ राज्य व भारत का नाम रौशन किया। साथी खिलाड़ी विजय साहू ,कामेश कोसरे ,दीपक निर्मलकर , योगेन्द्र साहू , विकास श्रीवास , लक्की सिन्हा , राकेश साव , दिलेश यादव , ओमप्रकाश सपहा, बीरेंद्र निर्मलकर , इस जीत के लिए ग्राम पंचायत कुथरेल के सरपंच राज श्री चंद्राकर व उपसंरपच लोमस चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर समस्त पंच गण ,व लक्ष्य मैदान अंडा, नवीन देशमुख ,पीलू पारकर ,जेबा खान ,गुलाब बेलचंदन, नेमन दिल्लीवार , पंकज दिल्लीवार जीतू साहू , जीतेंद्र कुमार साहू ,उमेश साहू ,कमलेश साहू बंटी चंदाकर ,सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षक गणों व आसपास के जनप्रतिनिधि ने शुभकामनाएं दी ।

अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिलाड़ियों का रेल्वे स्टेशन दुर्ग मे स्वागत किया

भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया प्रमुख रूप से स्वागत बधाई देने देवेंद्र देशमुख अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष दुर्ग व स्वर्गीय भरत लाल कीड़ा संस्था के अध्यक्ष नवीन देशमुख व सचिव पीलू पारकर व आसपास जनप्रतिनिधियों रेलवे स्टेशन पहुंचे कर सभी खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

You cannot copy content of this page