ग्राम अरौद में श्रीमद भागवत कथा जारी,छठवें दिवस श्री कृष्ण विवाह, जमकर झूमें श्रद्धालु दही लूट का लिया आनंद
बालोद/लाटाबोड़। भागवत कथा के छठवें दिन आज ग्राम में पंडित राजा महाराज के
द्वारा दही लूट दही लूट कृष्ण विवाह का कथा विस्तार पूर्वक बताया गया
एवं इस कथा से ग्रामीण भाव विभोर होकर खूब आनंद लिया नाच के साथ यहां भागवत कथा
स्वर्गीय रामकिशन यादव की स्मृति में उसके पुत्र प्रमोद यादव माता सुशीला यादव पुत्री सरिता यादव के सानिध्य में हो रहा है।जिसमें आसपास के ग्रामीण भोइनापार, सांकरी, लाटाबोड़ ,पैरी मोंगरी एवं अन्य ग्रामों श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने प्रतिदिन पहुंच रहे है ।