अरकार के बर्तन व्यापारी को सिकोसा में दो लोगों ने चाकू दिखाकर धमकाया, मांग रहे थे शराब पीने के लिए पैसा
गुण्डरदेही/गुरुर । गुरुर ब्लॉक के ग्राम अरकार के रहने वाले एक बर्तन व्यापारी जो अलग-अलग क्षेत्र में जाकर बाइक से बर्तन बेचा करते हैं, के साथ गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सिकोसा में दो लोगों द्वारा चाकू दिखाकर शराब के लिए पैसे मांगे जाने की घटना सामने आई है। चाकू दिखा कर डरा कर उक्त दोनों आरोपी बर्तन व्यापारी को शराब पीने के लिए पैसा मांग कर धमका रहे थे। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया।पीड़ित डिलेश्वर पिता स्व0 श्री गोवर्धन देवांगन , उम्र 27 वर्ष, अरकार, थाना सनौद, ने बताया 11 अक्टूबर को सुबह 09.30 बजे बर्तन बेचने जा रहा था। सिकोसा पत्थर खदान के पास पहुंचा था कि दो लोग जो अपना नाम अजीत ऊर्फ चोटी और सुमित बघेल बता रहे थे, जो मुझे चाकूनुमा हथियार दिखाकर मेरा रास्ता रोक दिये। दोनो अपने हाथ में धारदार हथियार रखे थे, वे लोग अपने चाकूनुमा हथियार को मेरे उपर अड़ा दिये और हम लोग कई बार जेल जा चुके है, अभी-अभी छुटे है, कोई हमारा कुछ नही बिगाड सकता कहकर मुझसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। मैं पैसा देने से मना किया, तो तुझे गाली गलौच कर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे और मेरे पास रखे बर्तन को फेकने लगे तो। मैं बचाओं बचाओं करके चिल्लाने लगा तो वहां उत्तम सोनवानी व कुछ लोग आ गए, जिसे देखकर वे दोनो अजीत ऊर्फ चोटी और सुमित बघेल वहां से भाग गए।