Thu. Sep 19th, 2024

चेहरे पर गमछा लपेटे तीन युवक ने रुकवाई बाइक , फिर व्यापारी को बातों में उलझा कर डिक्की से गायब किए 70 हजार, बालोद के इस गांव में हुई उठाईगिरी की घटना?

बालोद । गुरुर ब्लॉक के सनौद थाना क्षेत्र में 70000 रुपए की उठाईगिरी का मामला सामने आया है।कमलनारायण शर्मा पिता स्व0 हीरालाल शर्मा, उम्र 47 वर्ष, ग्राम अरमरीकला के साथ ये घटना हुई है। जिनका सनौद बस स्टैण्ड में शर्मा ट्रेडर्स के नाम से खुद का किराना दुकान है। कमलनारायण ने पुलिस को बताया कि मैं अपने घर से नियमित सनौद जाकर दुकान चलाता हूं एवं शाम रात को दुकान बंद कर प्रतिदिन की विक्रय राशि अपने साथ लेकर मोटर सायकल से घर जाता हूं। 09 अक्टूबर सोमवार को ग्राम सनौद में सप्ताहिक बाजार था। मैं अपनी किराना दुकान रात्रि करीब 08.30 बजे बंद कर विक्रय राशि करीब 70,000 रू0 नगदी को अपने रेग्जिन के बैग में डालकर मोटर सायकल क्रमांक CG 24 के 2865 के डिक्की में रखकर मोटर सायकल में बैठकर अपने घर ग्राम अरमरीकला जा रहा था और करीब 08.45 बजे ग्राम कोसागोंदी के तालाब के आगे पहुंचा था कि मेरे पीछे तरफ से एक मोटर सायकल में तीन लडके जो अपने सिर चेहरे में गमछा लपेटे थे। सहायता मांगने के लिए गाडी रूकवाये और गुण्डरदेही बालोद का रास्ता पूछने लगे। दो व्यक्ति मुझे मोटर सायकल से उतर कर अच्छे से रास्ता बता दो कहने पर मैं मोटर सायकल से उतर कर उसे रास्ता बताने लगा, उसमें से एक लडका मेरी मोटर सायकल के पास खडा था। उन्हे रास्ता बताने के बाद वे तीनों उनकी मोटर सायकल में बैठकर थोडी दूर आगे जाकर पीछे लौट कर कोसागोंदी तरफ चले गये। मैं जब मोटर सायकल के डिक्की को चेक किया तो मेरी मोटर सायकल के डिक्की में रखी रकम से भरा थैला नहीं था, जिसे वे तीनों अज्ञात लडके मुझे बातों में उलझा कर मेरे डिक्की में रखे 70,000 नगदी रकम को चोरी कर ले गये। चूंकि अंधेरी रात था और वे तीनों अपने चेहरे सिर को कपडा से ढंके थे इसलिये उन्हे नहीं पहचान पाया और उसकी मोटर सायकल को भी ठीक से नहीं पहचान पाया। उसके बाद मैं अपने घर जाकर परिवार को बताया और दूसरे दिन सुबह रिपोर्ट करने थाना आया।

Related Post

You cannot copy content of this page