ऑपरेशन मुस्कान से लौटी चेहरों पर खुशी: बालोद पुलिस के द्वारा 04 परिवारो को उनके बिछड़े पीड़ित बच्चों से मिलाया गया
बालोद। बालोद जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिवार वालों से मिलाया जा रहा है। लगातार विभिन्न मामलों में लापता या घर से किसी तरह के प्रलोभन देकर भगाए गए नाबालिकों को पुलिस ने ढूंढ कर उनके परिजनों के हवाले किया है। इस मामले में कुछ तो विधि से संघर्षरत बालक भी आरोपी निकले। 10दिवस में 04 नबालिक लड़कियों एवं 01 पुरूष व 02 महिला गुमइंसान को उनके परिजन से मिलाया गया। इस अभियान में अपने बच्चों से मिलने के बाद लोगो के चेहरों पर मुस्कान आई है। थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत चार ग्रामों से नबालिक बच्चो को अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। मामले की गंभीरता एवं महिला व बच्चों से सबंधित गंभीर अपराध का होने पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार नबालिक बच्चों के अपहरण के सबंध में त्वरित कार्यावाही करते हुऐ विभिन्न स्थानों से पीड़ित बच्चों को अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी के विरूद्व कार्यावाही करते हुऐ उनके परिजनों से अपहरण किये गये बच्चों को मिलाया गया। उक्त नबालिक बच्चों एवं नबालिक आरोपी(विधि से संघर्षरत बालक) का होने से उक्त सभी का नाम व ग्रामो का नाम को गोपनी य रखा गया है।