रासेयो स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर ने किया 8 वां अमूल्य रक्तदान
राजनांदगांव।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर द्वारा चिन्मय अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती किडनी व सिकल सेल के मरीज के लिए राजनांदगांव रक्त केंद्र पहुंचकर अपना अमूल्य 8 वां O प्लस रक्तदान किया।
रक्तदान के दौरान स्वयंसेविका दिव्या यादव एवं रक्तमित्र फनेंद्र जैन उपस्थित रहे। रक्तदान कर विनोद टेम्बुकर द्वारा सन्देश दिया गया कि रक्तदान करने से कोई बीमारी आपके शरीर में नही होगा। आपका शारीर में रक्त प्रसार बहुत अच्छे से बना होगा। हमे प्रत्येक 3 माह में अपना रक्तदान करना चाहिए।