बालोद पालिका स्वच्छता के लिए तो दल्ली पालिका शहरी स्लम स्वास्थ्य के लिए हुए सम्मानित

बालोद। जिले की दोनों नगर पालिकाओं बालोद व दल्ली राजहरा ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव डहरिया के द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया है।

दोनों पालिकाओं के इस सम्मान पर जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं दी है। भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 का छत्तीसगढ राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सीएमओ सुनील अग्रहरि को तथा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीएमओ श्रीमती शीतल चंद्रवंशी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डाॅ. अयाज तंबोली, राज्य शहरी विकास अभिकरण के सीईओ श्री सौमिल रंजन चौबे सहित राज्य के सभी नगर निगम आयुक्त, नगर पालिका सीएमओ, मंत्रालय, संचालनालय व सूडा के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page