राजीव युवा मितान क्लब ने बांटे खेल सामग्री

बालोद। शासकीय प्राथमिक शाला हथौद में राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत हथौद द्वारा छात्र-छात्राओ को बैटमिंटन,रिंग और अन्य खेल सामग्री प्रदान किया गया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओ के साथ पहुना भात का आनंद लिया। उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री मनोज कुमार ठाकुर,शिक्षक किरण देवांगन,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष योगेन्द्र कुंजाम,तिलेश नागवंशी,दुलेश खुरश्याम,केश्वरी नेताम,जितेंद्र,हेमसिंग,दयानन्द,हुमेन्द्र सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page