जर्जर आंगनबाड़ी भवन से मिलेगा निजात, बाजार के पास बनेगा महिलाओं के लिए पिंक शौचालय, जनपद सदस्य संजय बैस ने दी लाखो रुपए के विकास कार्यों की सौगात
बालोद। ग्राम पंचायत कुसुमकसा में लाखो रुपए का भूमिपूजन विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ। भूमिपूजन में सरपंच शिव राम सिंदरामे उप सरपंच दीपक यादव भी उपस्थित रहे ।
सर्व प्रथम पूजा अर्चना कर आंगन बाड़ी भवन लगभग 8 लाख रुपए की लागत का भूमिपूजन हुआ। ये आंगन बाड़ी बहुत ही जर्जर हो गया था।
आंगन बाड़ी किराए के भवन में चलता है । अब नया आंगन बाड़ी भवन बनने से बच्चे अब अपने नए भवन में पढ़ेंगे। दूसरा भूमिपूजन समरसता भवन में अहाता निर्माण दो लाख रुपए का भूमिपूजन किए। समरसता भवन में अहाता नही होने के साथ समतलीकरण नही होने से वार्डवासियों को आयोजन करने में दिक्कत होता था। मोहल्ले के लोगो ने अपनी समस्या जनपद सदस्य संजय बैस के पास रखी थी और उस समस्या के समाधान के लिए जनपद सदस्य संजय बैस ने अपनी निधि से दो लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर गांव को एक कदम विकास की ओर और ले गए। तीसरा भूमिपूजन वार्ड 15 में सामुदायिक शौचालय लगभग 4 लाख रुपए का भूमिपूजन हुआ। वार्ड 15 में साहू समाज भवन और यादव समाज भवन के साथ गौठान भी है और इन भवनों में भी शौचालय भी नही है। इनको सामाजिक आयोजन में शौचालय की परेशानी होती थी। इस समस्या को समझते हुए अपनी निधि से जनपद सदस्य संजय बैस ने राशि स्वीकृति कराई और साहू समाज और यादव समाज ने अपना आभार माना। चौथे भूमिपूजन बजार क्षेत्र में पिंक शौचालय का भूमिपूजन किए ।कुसुम बजार के साथ महिलाओ को मुख्य मार्ग पर शौचालय और प्रशाधन जाने में दिक्कत होता था। पिंक शौचालय सिर्फ महिलाओ के लिए बन रहा है। भूमिपूजन में सरपंच शिव राम सिंदरामे जी ने कहा की हम गांव के विकास के लिए संकल्पित है और विकास हो भी रहा है। जिसका परिणाम हमारे जनपद सदस्य संजय बैस आज भूमिपूजन किए है। उप सरपंच दीपक यादव ने कहा आज ये बात सिद्ध हो गया कि संजय है तो संभव है। गांव में लाखो रुपए देकर कुसुम की विकास की गौरव गाथा लिख रहे है। भूमिपूजन में सचिव नेम सिंग अलेंद्र गौतम साहू रवि यादव लोकेश सिन्हा पिंटू जगनायक सुरेंद्र मंडावी के साथ गांव के गणमान्य जन उपस्थित रहे।