राजीव युवा मितान क्लब के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

बालोद। संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद पुराना हाईस्कूल मैदान गुंडरदेही में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब का सम्मान समारोह एवं मितान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान संसदीय सचिव ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य को योजनाओं में भागीदारी करने की अपील की। उत्साही युवा शासन की योजनाओं में भागीदारी करने लोगों से अपील कर रहे हैं। उन्हें योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। वे लोगों की मदद कर रहे हैं। चाहे राशन कार्ड बनवाना हों, जाति प्रमाण पत्र बनवाना हो या आय प्रमाण पत्र, लोग सीधे क्लब के सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं और उनका काम सहजता से हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने युवा ऊर्जा को छत्तीसगढ़ निर्माण में लगाने यह महती योजना आरंभ की है। पर्यावरण संरक्षण का काम क्लब के सदस्यों ने काफी किया है। वृक्षारोपण के माध्यम से हरीतिमा का दायरा बढ़ाने का काम सबसे ज्यादा हुआ है। इसके साथ ही पौधों को सहेजने का काम भी युवा ही करते हैं। इसके अलावा जलसंरक्षण पर भी बढ़िया काम हुआ है।तालाबों की सफाई, इसमें श्रमदान के माध्यम से संजीवनी प्रदान करना ऐसा कार्य है जिसमें युवा मितान क्लब के सदस्य तो हिस्सा लेते ही हैं उनके जोश को देखते हुए अन्य नागरिक भी कार्य में सहभागिता कर देते हैं। प्रदेश में जो छत्तीसगढ़िया ओलंपिक हुए उनमें भी क्लब के सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा। इसका उद्देश्य रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसके लिए हर तिमाही शासन द्वारा ऐसे क्लबों को खेल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए 25 हजार रुपए दिये जाते हैं। जैसे ही कम से कम 15 हजार रुपए व्यय का उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाता है। वैसे ही अगली तिमाही के लिए राशि जारी कर दी जाती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री आलोक चंद्राकर जी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ जीव जंतु कल्याण बोर्ड, श्री विजय साहू जी सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण, श्री मुरली धर भू आर्य जी जिला समन्वयक, श्रीमती सोनादेवी देशलहर जी अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, श्री कृष्णा दुबे जी पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, श्री भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही ,श्री संतु राम पटेल जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, श्री कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, संजय साहू जी, आलोक चंद्राकर जी, भूपेंद्र चंद्राकर जी, सलीम खान जी पार्षद, केके राजू चंद्राकर जी, सलीम खान जी, श्रीमती उषा साहू जी, आसिफ गहलोत जी विधानसभा समन्वयक, अनुभव शर्मा जी अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा, गुंडरदेही/अर्जुन्दा/देवरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी,युवा कांग्रेस, NSUI,राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों भारी संख्या में उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page