नगर पंचायत गुण्डरदेही के सभी वार्डो मे 34 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन व लोकार्पण
कार्यक्रम में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित हुए
बालोद। 7 अक्टूबर को लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम संम्पन्न हुआ जिसमे 16 कार्यो का भूमिपूजन व 2 कार्यो का लोकार्पण हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने की। विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर नपं उपाध्यक्ष गौकरण सोनकर व समस्त पार्षद गण एल्डरमैन , सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन थे।
जिसमे नगर के विभिन्न चौक चौराहे मे सोलर लाईट 37. 467 लाख ,अर्जुन्दा चौक से बघमरा नदी तक फुटपाथ निर्माण 52 . 583 लाख , जनपद के सामने गार्डन जीर्णोधार कार्य 15.32 लाख , सोनकर समाज सामुदायिक भवन निर्माण 9.70 लाख , देवांगन समाज सामुदायिक भवन निर्माण 9.70 लाख , निषाद समाज सामुदायिक भवन निर्माण 9.70 लाख ,सतनामी समाज सामुदायिक भवन निर्माण 9.70 लाख , मुस्लिम समाज सामुदायिक भवन निर्माण 9 70 लाख , मुस्लिम कब्रिस्तान मे चबुतरा निर्माण 19.35 लाख , तहसील साहू सामुदायिक भवन 25 लाख , सोनकर समाज सामुदायिक भवन निर्माण 20 लाख , मुस्लिम समाज सामुदायिक भवन 10 लाख , मुक्तिधाम मे विभिन्न विकास कार्य 31. 69 लाख , विभिन्न वार्डो मे सीसी रोड़ नाली निर्माण पेवर ब्लाक कार्य 1.2526 करोड़ , विभिन्न वार्डो मे सीसी रोड़ नाली निर्माण शेड निर्माण पेवर ब्लाक निर्माण कार्य 1.698 करोड़ व पानी टंकी , इनटेकवेल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एंव पाईप लाइन कार्य 29. 28 करोड़ रुपए का भूमिपूजन हुआ।
वही गौठान निर्माण कार्य 19. 11 लाख व पौनी पसारी निर्माण कार्य 25. 53 लाख का लोकार्पण हुआ. इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोजराज साहू, पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर, थानसिंह मंडावी, केशव साहू, मुरलीधर साहू, फैज बख्श, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सलीम खान, रवि देवांगन, सुनिल चन्द्राकर, भुपेंद्र चन्द्राकर, पार्षद टीकाराम निषाद, हरीश निषाद, संतोष नेताम, सलीम खान, संतोषी साहू, शंकर यादव, विजय सोनकर, रामकृष्ण सोनकर, विजय कोरे, हेमलता सोनी ,वर्षा रानी चन्द्राकर ,कुलेश्वरी महिपाल, पार्वती ठाकुर , नगर पंचायत गुण्डरदेही के सीएमओ चन्द्रकांत शर्मा ,इजिनियर कृपाराम बर्मन, दुष्यंत सिंह ठाकुर, छम्मन साहू, उमेश ठाकुर, जागेश्वर यादव, पुजा साहू सहित नगरवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।