जियो एवं एयरटेल टावर मे लगे केबल कॉपर वायर एवं अर्थिंग रॉड को चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार करने मे गुण्डरदेही पुलिस को मिली सफलता

आरोपियो से चोरी किये गये सामान बरामद किया

03 आरोपियों को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर

  बालोद।    संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रीनेश कुमार साहू बिसेसर लाल साहू उम्र 43 साल साकिन पलारी थाना सनौद जिला बालोद ने दिनांक 03.10.2023 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 01.10.2023 को रात्रि करिबन 01ः40 बजे अर्जुनी इंडस साइड जीयो व एयरटेल कंपनी के टॉवर पर पहुंचकर देखा तो साईड के सेंटर के अंदर दरवाजा का ताला टुटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कॉपर केबल करीबन 90 मीटर एवं एक अर्थिंग रॉड जुमला किमती 49,500 रूपया को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक 366/23 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।
               पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग गुण्डरदेही  गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक वीणा यादव के नेतृत्व मे, थाना गुण्डरदेही पुलिस के द्वारा संदेही 01.ओमप्रकाश उर्फ बाला यादव पिता अंकालु यादव उम्र 26 साल 02. गौरव कोसरिया पिता खिलावन कोसरिया उम्र 19 साल 03. देवेन्द्र कुमार निर्मलकर पिता डोमन लाल निर्मलकर उम्र 21 साल साकिनान नेवई बस्ती वार्ड नंबर 33 थाना नेवई जिला - दुर्ग (छ.ग.) से पुछताछ कर कथन लिया गया जिन्होने दिनांक 01.10.2023 के रात्रि करीबन 01ः05 बजे ग्राम अर्जुनी थाना गुण्डरदेही मे इंडस साइड के ताला को तोडकर अंदर प्रवेश कर जीयो व एयरटेल टावर मे लगे केबल कॉपर वायर व अर्थिंग रॉड को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपीयो के कब्जे से चोरी गये सामान 90 मिटर केबल कॉपर वायर, अर्थिंग वायर किमती 49,500 रूपये को बरामद कर प्रकरण मे धारा 34 भादवि जोडकर दिनंाक 04.10.2023 को अरोपियो को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
           उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही, सउनि डोमन साहू, सउनि अरविंद साहू, प्र.आर. हिरामन मंडावी, आर. पंकज तारम, आर. दमन वर्मा,           आर. पुकेश्वर साहू, आर. सुमीत पटेल, आर. जगदीश बघमार, का योगदान रहा।

You cannot copy content of this page