डौंडी क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक को ट्रक ने लिया चपेट में तो दूसरा ट्रैक्टर से टकराया
बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को दो जगह दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसा सुबह हुआ तो एक हादसा बीती रात को 10:30 बजे। सुबह की घटना में ट्रक चालक द्वारा बाइक चालक को रौंद दिया गया तो दूसरी रात की घटना में बाइक चालक ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जा टकराया और मौत हो गई। डौंडी पुलिस ने दोनों मामले में ट्रक और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
केस 1
04.10.2023 के रात्रि करीब 10.30 बजे कार्तिक मरकाम का ग्राम गुदुम से पिच्चेटोला के मध्य मेन रोड में एक्सीडेंट हो गया। कार्तिक मरकाम मृत अवस्था में रोड पर खुन से लथपथ पडा था, उसके सिर के पास चोट लगा था तथा मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया था, वही पर ट्रेक्टर क्रमांक CG 07 NA 8127 ट्राली लगा हुआ के साथ रोड ऊपर खडा था। कार्तिक राम मरकाम काम से अपने मोटर सायकल क्र0 CG 05 S 1114 से डौंडी गया था, डौंडी से आते समय रात्रि करीब 10.30 बजे ग्राम गुदुम से पिच्चेटोला के मध्य पहले से रोड ऊपर खडी ट्रेक्टर क्रमांक CG 07 NA 8127 ट्राली लगा हुआ में टकरा जाने से सिर में चोट आने से मौके पर मृत्यु हो गया था, ट्राली रोड ऊपर बिना सुरक्षा संकेतक चिन्ह लगाये एवं बिना एंडीकेटर जलाये लापरवाही पूर्वक असुरक्षित खडी करने के कारण कार्तिक मरकाम मोटर सायकल सहित टकराने से सिर में चोट आने से मृत्यु हुआ।
केस 2
04/10/2023 के 08/40 बजे प्रसेन सिंह का अवारी नाला गौशाला के पास एक्सीडेंट हो गया. प्रसेन सिंह अपनी मोटर सायकल क्र0 CG 24 T 7877 से डौंडी से कच्चे माइंस के लिए निकला था कि सुबह करीबन 08/30 बजे अवारी नाला गौशाला के पास मेन रोड के सामने पहूंचा ही था, कि सामने की ओर से आ रही वाहन ट्रक क्रमांक CG 04 ND 9141 के चालक द्वारा वाहन ट्रक को काफी तेज रप्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. एक्सीडेंट करने के बाद राहगीर द्वारा 108 एंबुलेंश से ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल डौंडी ले गये., मोटर सायकल क्रमांक सीजी CG 24 T 7877 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पडा था एवं वाहन ट्रक क्रमांक सीजी CG 04 ND 9141 के चालक वाहन ट्रक को घटना स्थल में छोडकर फरार हो गया था। प्रसेन के सिर एवं शरीर में गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गया।