“शिक्षक सम्मान समारोह ” सेवानिवृत व उत्कृष्ट 260 शिक्षकों का संसदीय सचिव ने सम्मान किया
बालोद। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर कन्या शाला अर्जुंदा में संसदीय सचिव व विधायक ने सेवानिवृत्त व उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया।
सम्मान समारोह में गुंडरदेही विकासखंड के 38 संकुल के 115 उत्कृष्ट, 27 सेवानिर्वित शिक्षक व डौडीलोहारा विकासखंड के 18 संकुल के 51 उत्कृष्ट, 12 सेवानिवृत सहित 260 शिक्षकों का शाल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि शिक्षक हमारे पूजनीय व सम्मानित है।
विश्व में उनका स्थान सर्वोच्च है। उनके ज्ञान के प्रकाश से आज हम चांद तक पहुंच गए हैं। गुरु के बताए रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति कभी दुखी नहीं हो सकता। आज मैं गुरु के ज्ञान से ही इस मुकाम तक पहुंचा हूं। गुरु की महिमा अनंत एवं व्यापक है। सम्मान समारोह में सेवानिर्वित शिक्षक टी सी मेश्राम तथा जे आर सिंह ने अपने संस्मरण सुनाए। शिक्षक मिथिलेश शर्मा की कहानी व कविता संग्रह का संसदीय सचिव ने विमोचन किया। इस अवसर पर गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय व हाई स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, जिला प्रतिनिधि राजेश बाफना, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, मीडिया प्रभारी सागर साहू, भूपेश नायक, इंद्रमण देशमुख, एन कुमार साहू, ललित हिरवानी, पुरुषोत्तम उर्वशा, चित्रांश उपस्थित थी।