राजनांदगांव की बिटिया दिग्विजय महाविद्यालय की सार्जेंट विद्या साहू द्वारा ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप दिल्ली (AITSC) में लहराया परचम

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के राष्ट्रीय कैडेड कोर की कैडेड राजनांदगांव की बिटिया दिग्विजय महाविद्यालय की सार्जेंट विद्या साहू द्वारा ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप दिल्ली (AITSC) में परचम लहराया ।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के एल टांडेकर , प्राध्यापक, कर्मचारियों, बटालियन पीआई स्टाफ द्वारा, छात्र-छात्राएं और रासेयो के स्वयंसेवियों, एन सी सी कैडेट्स के द्वारा सार्जेंट विद्या साहू को ( बीएससी फाइनल ईयर) बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। और अपने इस जर्नी के बारे में विद्या ने बताया कि उनका 38 बटालियन कैंप में सिलेक्शन हुआ उसके बाद वह बिलासपुर TSC मैं दो कैंप करने के बाद IGC करने रायपुर गई रायपुर में तीन कैंप IGC 1, Pre.TSC करके दिल्ली के लिए सलेक्शन हुआ । और पहली बार एमपी सीजी डायरेक्टेड में छठा स्थान प्राप्त किया ।

You cannot copy content of this page