November 22, 2024

एक तारीख – एक घंटा – एक साथ – स्वच्छता श्रमदान कर लिया शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सब का दायित्व – नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा

बालोद।
भारत सरकार, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देश अनुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व दिवस पर नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज एक अक्टूबर को पालिका सीमांतर्गत पूरे 20 वार्डों में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा के नेतृत्व में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रीमती शीतल बंसल, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर तनवीर खान एवं पीआईसी के प्रभारी सदस्यों, वार्ड पार्षदों व रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों,

आम नागरिको द्वारा आज प्रातः ऐतिहासिक धार्मिक स्थल कपिलेश्वर महादेव मंदिर सहित मुक्तिधाम,उद्यान,सरोवर आदि स्थानों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 01 घंटा श्रमदान कर स्थलों की सफाई की गई।
स्वच्छता जागरूक अभियान में पूरे शहर में एक घंटे का श्रमदान कर शहर वासियों ने स्व.महात्मा गांधी जी को भावांजलि दिया। रविवार सुबह 10 बजे से एक घण्टा पूरे शहर में स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रमदान में नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा ने स्वच्छता के संकल्प की शपथ दिलाई । श्रमदान में स्थलों में साफ सफाई के साथ,खरपतवार की सफाई व सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया । श्रमदान अभियान में बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोगों ने जुड़कर एक साथ बढ़ चढ़कर सफाई अभियान को सफल बनाने में अपना अपना सहयोग दिया । स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में नगर पालिका बालोद के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में  रेडक्रास सोसाइटी,गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, महिला स्व सहायता समूह, स्वच्छता कमांडो, स्वच्छता दीदी ने श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया एवं जन जागरूकता लाने के उद्देश्य को सफल बनाने में शहर के सभी वर्गों ने जनप्रतिनिधियों ने सहयोग कर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया ।  
नगर पालिका द्वारा इस अवसर पर एकल एवं ग्रुप सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें श्रमदान करने वाले सहभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सभापति श्री निर्देश पटेल, श्री सुनील जैन, पार्षद वार्ड क्रमांक 8 एवं श्रीमती ज्योति भोलू शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 4, श्री  रिक्षेद मोहन कलिहारी  पार्षद वार्ड क्रमांक 3, एल्डरमैन श्री नारायण साहू वार्ड क्रमांक 3 एवं बालोद नगर के वार्ड नंबर 1 से 20 तक सभी पार्षदों एवं एल्डरमैन के द्वारा स्वच्छता जागरूकता में अपनी सहभागिता प्रदान की गई ।

You cannot copy content of this page