November 22, 2024

प्रांतीय बौद्धिक सांस्कृतिक महोत्सव में झलमला संकुल ने लहराया परचम

बालोद। प्रांतीय बौद्धिक एवम सांस्कृतिक महोत्सव में सरस्वती शिशु मंदिर पैरी के शिशु विभाग की छात्रा कुमकुम , एकता ,योगिता ने वन्देमातरम गायन में पूरे प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय ,ग्राम और अपने संकुल के साथ बालोद जिले का नाम ऊंचा किया है। इसी तरह पिरिद विद्यालय के शिशु विभाग से छात्रा डिम्पल ,रागिनी सूर्यन्स ने संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवम ग्राम पिरिद का नाम रोशन किया।

लाटाबोड विद्यालय से छात्र मयंक यादव ,हिमांशी जिगर दल ने मानस प्रथमाक्षरी में पंचम भाग्यश्री ने कथाकथंन में चतुर्थ स्थान कुमुद बिंझेकर ने स्वरचित कविता पाठ में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

सभी विजयी एवम प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार एवम संचालक समिति की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। सब को आशीर्वाद दिया गया । उक्त विजयी प्रतिभागी जो प्रथम स्थान प्राप्त किये है वे क्षेत्रीय प्रतियोगिता में बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करने गोटेगांव श्रीधाम मध्य प्रदेश जाएंगे ।


उक्त प्रांतीय प्रतियोगिता में संरक्षक आचार्य के रूप में पैरी विद्यालय से सुनेश्वर साहू , लाटाबोड़ विद्यालय से प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी, पिरिद विद्यालय से सुश्री मेनका चंद्राकर की सहभागिता एवम योगदान रहा।

You cannot copy content of this page