अच्छी खबर: बदलेगी बालोद-राजनांदगांव मार्ग की तस्वीर, दल्ली चौक से रेलवे फाटक तक होगा 8 करोड़ से सुंदरीकरण, बनेगा डिवाइडर भी

बालोद। दल्ली चौक से रेलवे फाटक तक रोड चौड़ीकरण सह सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से किया है। टेंडर प्रक्रिया के बाद जल्द ही निर्माण हो प्रारंभ जाएगा। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि दल्ली चौक से रेलवे फाटक तक रोड चौड़ीकरण और सौंदर्य करण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ मिलकर हमने स्थल भ्रमण कर एस्टीमेट तैयार कराया और इसके लिए मैंने भेंट मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की थी व स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा को भी अवगत कराया था कि इस रोड का चौड़ीकरण, लाइटिंग व नया ड्रेनेज सिस्टम अति आवश्यक है। इसके बन जाने से जहां एक ओर शहर की सुंदरता बढ़ेगी, साथ ही नया ड्रेनेज सिस्टम डेवलप हो जाने से आसपास के वार्डों में जल निकासी की हो रही समस्या का भी समाधान हो पाएगा। नतीजतन छत्तीसगढ़ सरकार ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए लगभग 8 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री ने इसका भूमि पूजन कर एक बहुत बड़ी सौगात बालोद नगर को दी है।

नपा अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा पहले बालोद वासियों की ओर से मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू , विधायक संगीता सिन्हा का आभार जिन्होंने बालोद वासियों की ओर से की गई हमारी मांग को गंभीरता से लिया और इसके स्वीकृति प्रदान की। नपा अध्यक्ष कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि यह कार्य जन भावनाओं के अनुरूप और जल्द प्रारम्भ किया जा सके।

You cannot copy content of this page