बालोद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाई
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सोमवार को बालोद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डाँ. जे.के. खलखो , प्रभारी प्राचार्य प्रो. डी.आर. वैद्य , अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जी . एन. खरे, विशिष्ट अतिथि प्रो. जे आर. नायक विभाग अध्यक्ष हिंदी एवं प्रो. लोमन टंडन विभाग अध्यक्ष इतिहास उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद और विद्या की देवी सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई । उसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ.जे. के. खलखो ने अपने व्याख्यान में सभी स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की बात कहीं और अनुशासन की महत्ता से अवगत कराया।
अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जी. एन.खरे ने कहा कि युवा ही राष्ट्र के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ,यह राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का मंच है । उद्बोधन के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना का बी एवं सी प्रमाण पत्र का वितरण स्वयंसेवको व वरिष्ठ स्वयंसेवको को मुख्य अतिथि डॉ.जे. के खलखो के हाथों से प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार साहू, राहुल निषाद , गजेंद्र ढीमर, देवर्षि बेलसर , डिलेश्वर देशमुख, चंद्रेश यादव , लक्ष कुमार साहू , डीपनारायण द्विवेदी , मनीष, लाकेश , वंदना यादव , त्रिवेणी , कांक्षी , यामिनी कुरेशिया, तृप्ति , दीपिका , पल्लवी , बिनीता , हेमाक्षी इत्यादि सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।