Thu. Sep 19th, 2024

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 03 जनवरी तक, देखिये कौन बच्चे होंगे पात्र, कैसे करना है आवेदन?

बालोद-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर एवं सी.बी.एस.सी. बोर्ड हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल में मेरिट चयन सूची अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना वर्ष 2020-21 में भुगतान किए जाने हेतु जिलावार/कक्षावार/बोर्डवार मेरिट सूची योजना की जानकारी आवेदन पत्र प्रारूप आदि महत्वपूर्ण जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट शिक्षा डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन तथा एडुपोर्टल डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन एवं छात्रवृत्ति पोर्टल स्कूलस्काॅलरशिप डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन के होम पेज से प्राप्त की जा सकती है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल. ठाकुर ने बताया कि पात्र विद्यार्थियों के संस्था प्रमुख से प्रमाणित आवेदन कार्यालय शिक्षा अधिकारी बालोद में जमा करने की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2021 के पूर्व किया जाना है। पात्र विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय तक जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 के पूर्व किया जाना निर्धारित है। उन्होंने बताया कि सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों/प्रचार्यों तथा मेरिट में आए चयनित प्रात्र विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ आवेदन पत्र प्रारूप सत्र 2020-21 के साथ आवश्यक समस्त प्रमाण पत्र तथा छ.ग. का स्थायी जाति प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक की स्पष्ट छाया प्रति, 10वीं/12 वीं के विद्यार्थियों की स्थिति में महाविद्यालयीन संस्था के प्राचार्य/प्रमुख के हस्ताक्षर व संस्था में अध्ययन के प्रमाण हेतु जमा की गई फीस की रसीद की छाया प्रति के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियत तिथि के पूर्व आवेदन प्रस्तुत किए जाने सूचित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि उक्त योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रत्येक विद्यार्थियों को पन्द्रह हजार रूपए दिए जाने का प्रावधान है। उन्होने बताया कि जिला बालोद मे एस.सी. में कक्षा 10 वीं में कुल 12 विद्यार्थी व कक्षा 12वीं में कुल 10 विद्यार्थियों एवं एस.टी. में कक्षा 10 वीं में कुल 32 विद्यार्थी व कक्षा 12वीं में कुल 48 विद्यार्थियों का मेरिट सूची में मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन हेतु चयनित हुआ है। 

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page