संजारी, खेरथा,आसरा क्षेत्र से हो रही है तस्करी, महाराष्ट्र ले जाते हैं मवेशी
बालोद। बालोद जिले में एक बार फिर मवेशी तस्कर सक्रिय हो गए हैं। खासतौर से खेरथा बाजार, संजारी, आसरा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र जो लोहारा थाना और संजारी चौकी के अंतर्गत आते हैं वहां मवेशी तस्करी के वारदात बढ़ रहे हैं। अधिकतर मवेशियों को यहां से महाराष्ट्र के कत्ल खाना पहुंचाया जा रहा है। लगातार 2 दिन मुखबिर सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की है। जिसमें बीती रात को 2 बजे हुई कार्यवाही में 38 मवेशी छुड़ाए गए तो वही जन्माष्टमी की रात को हुई कार्रवाई में भी 26 मवेशी छुड़ाए गए। जिसमें से तीन की मौत भी हो चुकी थी। पुलिस दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है।
केस 1
बीती रात 2 बजे ग्राम खेरथा बाजार चौक चौकी संजारी के पास मामला पकड़ाया। सउनि नीलकंठ भुआर्य चौकी प्रभारी संजारी ने आरोपी – आईशर कंटेनर वाहन क्रं. TS-20-T-6902 चालक के खिलाफ केस फाइल किया। वाहन में मवेशी गाय 8 नग, बछिया 15 नग, बछवा 14 नग, बैल 1 नग कुल 38 नग जुमला कीमती 38,000/-रू एवं वाहन क्रं. TS-20-T-6902 पुरानी इस्तेमाली कीमती 7 लाख रूपये, जब्त किया गया। रायपुर के गौ रक्षक दल के जरिए मामला पकड़ में आया है
प्रार्थी मनोज जंघेल रायपुर गुढियारी ने बताया रात्रि में मेरे गौरक्षक दल के सदस्य हरि साहू व प्रणय मुल्लेवार के साथ मुखबीर सूचना पर आईशर वाहन क्रं. TS-20-T-6902 का चालक कुछ मवेशियों को वाहन में भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाने के लिए भर रहे हैं कि सूचना पर हम लोग रात्रि में अण्डा गांव के पास पहुंचे थे। उक्त वाहन का चालक हमें देखकर वाहन को लेकर भाग रहे थे ।जिसका पीछा करने पर वाहन चालक ग्राम खेरथा बाजार चौक चौकी संजारी जिला बालोद छ0ग0 के पास मवेशी से भरे वाहन को छोडकर भाग गए। वाहन अंदर कुल 38 नग मवेशी गाय, बछिया, बछुवा को अवैध रूप से तस्करी करने कि नीयत से बिना चारा पानी के क्रुरतापूर्वक भरकर कत्लखाना ले जा रहे थे
केस 2
थाना डौण्डीलोहारा पुलिस कृष्ण जन्माष्टमी की रात सेक्टर चेक गस्त पर रवाना हुआ था। मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम आसरा में एक सफेद रंग के माजदा वाहन क्रं. CG-08-L-2978 में अवैध रूप से बिना चारा पानी के मवेशी को निर्दयतापूर्वक भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र ले जा रहा है। सूचना तस्दीक पर ग्राम आसरा पहुंचे। जहां पर एक सफेद रंग का माजदा मिला जिसमें मवेशी भरा हुआ था ।वाहन चालक वाहन एवं मवेशी को छोडकर फरार हो गया है। आवेदक प्रार्थी हितेश सागर के द्वारा मौके पर लिखित आवेदन पेश करने पर वाहन क्रं. CG-08-L-2978 के चालक के विरूद्ध अपराध धारा पशु क्रुरता अधि. 1960 की धारा (1,2,3),11 छ.ग. कृषक परि. अधि. 2004 की धारा 4, 6, 7, 10, 11 का अपराध घटित करना पाये जाने पर विवेचना में लिया गया।